logo

आदर्श नगर पालिका की पोल खोल रहा बजबजाता मुख्य नाला



रसड़ा (बलिया) कहने को तो नगर पालिका परिषद रसड़ा को आदर्श नगर पालिका का दर्जा प्राप्त है किंतु इसनगर पालिका में नगर का पानी का निकास का प्राकृतिक बड़ा नाला का रखरखाव व साफ सफाई जिम्मेदारी नगर पालिका का होता है किन्तु इस नाले के साफ सफाई का पैसा लूटने का कार्य पूर्व चेयर मैन करता रहा है यही नही इस बड़े नाला को डिवाइड कर यानी बीच में ईट से दो हिस्सो में बाटकर नाला को नाली बनाने का कार्य कर लूटा पूर्व चेयरमैन पति। जिससे मुख्य नाला का वर्षों से हाल बहुत बुरा है। नाले से समुचित पानी का निकास न होने से इसमे नगर का गन्दा पानी लगने या रूके रहने से, इसके सड़ांध व बजबजाने से नाले के आस पास रहने वाले लोगों का जीवन नारकीय बनकर रह गया है। बावजूद नगर पालिका परिषद द्वारा कोई विशेष पहल न किए जाने से दिन प्रतिदिन स्थिति दयनीय होती चली जा रही है। बतातें चलें कि नगर पालिका क्षेत्र के इस मुख्य नाले की स्थिति यह है कि इसमे नगर के प्लास्टिक व कूड़ा कचरे से पट चुका है। सफाई के नाम पर कभी-कभी खानूपूर्ति पूर्व चेयर मैन पति करता रहा है। यही हाल वर्तमान चेयर मैन भी जीतने के बाद सब कही गई बात भूल गया है । जिससे यह मुख्य नाला से पानी का समुचित निकास न हो पाता है लगभग दो वर्ष पूर्व नगर पालिका परिषद द्वारा इसके जीर्णोद्धार के कड़ी में पूर्व के महिला चेयर मैन के कार्यकाल में पहल करते हुए बीच में डिवाडर देकर इसके पाटने का कार्य शुरू किया और पाट कर सड़क का निर्माण करने का काफी समय बीत जाने के बावजूद नाले को उपर से पाटने का कार्य पूर्ण नहीं हो सका। इस नाले की सफाई नहीं होने से जहां अनेकानेक जगह प्लास्टिक की थैलियां जमा हो गई वहीं नाले की सड़ांध से नाले के पास रहने वाले लोगों को विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों से भी जूझना पड़ रहा है किसी समय भयंकर संक्रामक रोग के चपेट में जान गवाने का संभावना बनी रहती है।

0
937 views